फतेहाबाद में दो सप्ताह से जीएम रोड़वेज का पद खाली, कर्मचारी परेशान


फतेहाबाद। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में महाप्रबंधक की नियुक्ति न होने से रोडवेज सेवाओं पर काफी असर पड़ रहा है। रोडवेज कर्मचारियों के काम अटक गए हैं। ऐसे में रोडवेज सांझा मोर्चा ने शुक्रवार को जिला अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर फतेहाबाद में रोडवेज जीएम की नियुक्ति करने की मांग की है। इस अवसर पर रोडवेज नेता विजय नागपुर, राजकुमार बीघड़, हनुमान वर्मा, विरेन्द्र कुलेरी, संदीप जांडली, सतेन्द्र, हर्ष डारा, जयवीर, सुबे सिंह, नरेश, प्रदीप, उग्रसैन सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

डीसी को सौंपे ज्ञापन में रोडवेज सांझा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि फतेहाबाद आगार में महाप्रबंधक की 16 दिसंबर को बदली हो गई थी। इसके बाद से आज तक डिपो में ना तो महाप्रबंधक की नियुक्ति की गई है और ना ही किसी को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। रोडवेज जीएम की नियुक्ति न होने सो कर्मचारियों की सैलरी प्रभावित हुई है। लगभग 95 प्रतिशत कर्मचारियों का बैंक में लोन चल रहा है। ऐसे में सैलरी न मिलने से सभी कर्मचारियों की बैंक की किस्तें ड्यू हो गई है। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि अगर समय रहते किसी अधिकारी को चार्ज नहीं दिया गया तो सभी बसें डीजल और फास्टैग में पैसे न होने के कारण आगार में खड़ी हो जाएंगी। इसके कारण न केवल रोडवेज विभाग को आर्थिक हानि होगी वहीं यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रोडवेज कर्मचरियों ने मांग की है कि फतेहाबाद में रोडवेज महाप्रबंधक की जल्द नियुक्ति की जाए। जब तक किसी नियुक्ति नहीं होती तब तक किसी सक्षम अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाए ताकि परेशानियों से बचा जा सके।

Subscribe Now